IND vs SA, 1st Test : Rohit Sharma creates big record as Test Opener | वनइंडिया हिंदी

2019-10-02 36

Rohit Sharma hit a hundred in his first innings as Test opener as India continued to dominate South Africa in Vizag. This was also Rohit's 4th hundred in Test cricket. Also, the first since an unbeaten 102 against Sri Lanka in Nagpur back in November 2016. With this Innings, Rohit Sharma creates many big record as a Test Opener.

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ही रोहित शर्मा ने शतक जड़ दिया है. रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली और बड़ा मुकाम हासिल किया. दरअसल, बतौर ओपनर अपनी पहली टेस्ट इनिंग में ही शतक जड़ने वाले रोहित भारत के चौथे बल्लेबाज बन गये हैं. रोहित शर्मा से पहले ये कारनामा पृथ्वी शॉ ने पिछले साल राजकोट में किया. जब उन्होंने विंडीज के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली.

#RohitSharma #INDvsSA #TeamIndia